First month of pregnancy:
यह प्रेगनेंसी का पहला महीना होता है जहां कई बार महिलाओं को उनके प्रेगनेंट होने का पता भी नहीं चलता। थोड़े बहुत कुछ symptoms आते भी हैं तो महिलाएं इन पर ध्यान नहीं देती या मानकर चलती हैं कि ऐसा उनकी डेली रूटीन का irregular होने की वजह से हो रहा है। इस तरह ये first month के प्रेगनेंसी symptoms को नजरंदाज कर देती हैं।
लेकिन जो symptoms इस दौरान आतें हैं उन पर यदि ध्यान दिया जाए तो भी पता चल सकता है की आप प्रेगनेंट हैं और आपकी pregnancy period स्टार्ट हो चुकी है।
हालांकि बहुत सारी महिलाऐं ऐसा मानती हैं कि प्रेगनेंसी का पहला symptom उनके पीरियड का समय पर या ना आना है। कहीं न कहीं ऐसा ही होता भी है क्योंकि ज्यादातर प्रेगनेंसी टेस्ट भी periods ke miss होने के बाद ही किए जाते हैं और तभी टेस्ट रिजल्ट का पॉजिटिव या नेगेटिव होने का पता चलता है।
अब बात करते है कंसीविंग से लेकर पीरियड के न होने और test result के positive होने के दौरान आने वाली symptoms की, जिसे first month pregnancy symptoms या early pregnancy symptoms कहा जा सकता है।
Symptoms of early Pregnancy :
1. Morning sickness
2. थकान tired
3. Tender or swollen breasts
4. Nausea
5. Peeing more than usual
6. Mood swings
7. Feeling bloated
8. Headache (सर दर्द)
9. Body pain
यह भी जरूरी नहीं है की जब एक स्त्री प्रेगनेंट हो तो ऊपर दिए सारे प्रेगनेंसी symptoms का सामना उनको करना ही पड़े। परंतु यह सामान्य सी। बात है कि इनमे दिए कुछ pregnancy symptoms को वो खुद भी अनुभव कर पाएंगी।
First month of pregnancy is divided into 4 weeks.
Where it is believed that 1 and 2 weeks are period of menstrual cycle. And about 2 weeks later the egg is released from ovary – This is called Ovulation. Ovulation may happen earlier or later,. It is totally depending on the length of menstrual cycle. The average menstrual cycle is 28 days.
After it’s released, egg travel down fallopian tube towards uterus. If the egg meets up with sperm, they combine. And this is called fertilization..
Fertilization is mostly occur when unprotected vaginal sex is to be done during ovulation period.
Ovulation period is considered as 6 days of period upto and including the day of ovulation.
Highly ovulation period is 2nd weeks of period.
During 3 – 4 weeks , it is believed that